भगवा जर्सी में टीम इंडिया का फर्स्ट लुक वायरल
वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का अजेय अभियान जारी है। भारतीय क्रिकेट टीम के अभी तक हुए कुल 6 मुकाबलों में 5 मैच जीत चुकी है, जबकि एक मैच बारिश की वजह रद्द हो गया था। फिलहाल टीम इंडिया सेमीफाइनल पहुंचने के बिल्कुल करीब है। इंडिया का अगला मुकाबला मेजबान टीम इंग्लैड से रविवार को होगा।
दोनों ही टीमों की जर्सी का कलर मिलता-जुलता है, जिसकी वजह से इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम नए कलेवर के साथ नई जर्सी में उतरने को तैयार है। फिलहाल उससे पहले टीम इंडिया का फर्स्ट लुक इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है।
कप्तान विराट कोहली, विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी और उनके अन्य साथी इंडियन क्रिकेट टीम की नई जर्सी में फोटोशूट कराया। जिसकी तस्वीर इंटरनेट पर काफी धूम मचा रही है। इंग्लैंड के खिलाफ भारत अपना 7वां मैच खेलेगा। यदि वह यह मैच जीत जाता है तो सेमीफाइनल में जगह पक्की हो जाएगी।